BIG BREAKING : दो नये चुनाव आयुक्तों के नाम फाइनल, आधिकारिक ऐलान बाकी, जानिए किन दो नये नामों पर लगी मुहर
Edited By:
|
Updated :14 Mar, 2024, 01:50 PM(IST)
NEW DELHI :इलेक्शन कमीशन के दो नये चुनाव आयुक्तों के लिए दो नाम फाइनल कर लिए गये हैं। अब से थोड़ी देर पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल की मीटिंग हुई, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात की है और कहा है कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं।
पंजाब के सुखविंदर संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। उधर, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में तैनात थे।
हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी।