पटना को चकाचक करने में जुटा नगर निगम : एंटी स्मॉग गन और स्वीपिंग मशीन से हो रही सड़कों की सफाई और धुलाई, प्रदूषण नियंत्रण पर भी जोर

Edited By:  |
Reported By:
 Municipal Corporation is busy in making Patna dazzling.  Municipal Corporation is busy in making Patna dazzling.

PATNA :पटना शहर को स्वच्छ बनाने एवं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन एवं वाटर स्प्रिंकल के माध्यम से सफाई एवं धुलाई की जा रही है। प्रतिदिन रात्रि एवं दिन की पाली में अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, बेली रोड, बाड़ी पथ, पोलो रोड, अटल पथ, डाकबंगला चौराहा, मीठापुर, कंकड़बाग सहित अन्य सड़को पर एंटी स्मॉग गण द्वारा छिड़काव किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मशीनीकृत सफाई के माध्यम से पटना नगर निगम द्वारा रोड की धुलाई, पानी का छिड़काव सहित अन्य सफाई के कार्य किए जाते हैं।

उपलब्ध मशीनों की संख्या

स्वीपिंग मशीन - 19

एंटी स्मॉग गन - 12

वाटर स्प्रिकल - 14

वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कारगर है एंटी स्मॉग गन

पटना नगर निगम द्वारा इस्तेमाल की जा रही एंटी स्मॉग गन मशीन में पानी का टैंकर लगा है, जिसकी क्षमता 9000 लीटर है। मशीन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह 180 डिग्री तक घूमकर पानी की फुहारों का छिड़काव कर वायुमंडल से वायु प्रदूषण को कम करती हैं।

सड़कों से होकर वातावरण में उड़ती धूल को एंटी स्मॉग गन से सामान्य करने में मदद मिलती है। बता दें कि एंटी स्मॉग गन एक अति सूक्ष्म कोहरे को बनाने के लिए इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह बहुत महीन पानी की बूंदें (10 माइक्रॉन से कम) उत्पन्न करती हैं। यह महीन पानी की बूंदें बड़े क्षेत्र में उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं। इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं।