Bihar : पटना स्मार्ट सिटी की 33वीं निदेशक मंडल की हुई बैठक, लिए गये कई अहम फैसले, शहर के स्ट्रीट लाइट का होगा ऑटोमेशन

Edited By:  |
33rd meeting of the board of directors of Patna Smart City 33rd meeting of the board of directors of Patna Smart City

PATNA :पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वीं निदेशक मंडल की बैठक आज नगर विकास एवं आवास विभाग में संपन्न हुई। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर, महापौर पटना सीता साहू एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

पटना स्मार्ट सिटी की बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का ऑटोमेशन किया जाएगा एवं को ICCC से इंटीग्रेट किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि स्ट्रीट लाइट के मैन्युअल संचालन में बिजली बिल एवं मानव संसाधन प्रबंधन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे इसके रखरखाव का खर्चा ज्यादा होता है। स्ट्रीट लाइट के ऑटोमेशन एवं इसका ICCC से इंटीग्रेट होने से रख रखाव के खर्चे में कमी आएगी और एवं इसका बेहतर प्रबंधन हो होगा।

मल्टी मॉडल हब को G+5 भवन बनाने के लिए की जाएगी समीक्षा

पटना स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब को G+5 भवन बनाने के लिए जांच की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मल्टी मॉडल हब को G+5 भवन बनाने की बात कही गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में बोर्ड की बैठक में इस एजेंडा पर चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि यदि बन रहे G+3 भवन की क्षमता दो अतिरिक्त माले के भार के अनुकूल है या नहीं, इसकी स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी से जांच करा कर अगले बोर्ड की बैठक इसे फिर से प्रस्तावित करने की बात कही गई।

बता दें कि मल्टी मॉडल हब में वाहन की पार्किंग के अलावा यहां कई और सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे ई-चार्जिंग पॉइंट, कैफेटेरिया, एटीएम कियोस्क, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया इत्यादि।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना अन्तर्गत गंगा पथ का विकास किया जा रहा। इस परियोजना के तहत गंगा पथ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें प्लांटर बेड एवं पौधारोपण के साथ विभिन्न प्रकार के लाइट्स लगाये जा रहे हैं ।एलसीटी घाट से कुर्जी मोड़ तक होगा नो वेंडिंग जोन और बनेगा वॉकिंग ट्रैक वॉकिंग ट्रैक एवं अन्य कार्य अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जायेगा। इन कार्यों में शामिल होगा पौधारोपण साथ ही इसका रखरखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधा ।

शहर में लगेंगे एलईडी स्क्रीन

आज बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा। 33 वीं बोर्ड बैठक में बोर्ड द्वारा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने को लेकर चर्चा हुई। बोर्ड ने निर्णय लिया कि उन सभी परियोजनाओं का रेवन्यू मॉडल तैयार किया जाये जिससे भविष्य में पटना स्मार्ट सिटी सेल्फ सस्टेनेबल बन सके एवं इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसी / कंसलटेंट को भी नियुक्त किया जाए।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)