WEATHER UPDATE : मानसून की दस्तक, 31 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद : मौसम विभाग
- दक्षिण-पश्चिम मानसून ने निकोबार द्वीप पर दस्तक दी
- मालदीव के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में मानसून
- वर्ष 2023 में आठ जून को मानसून ने दी थी दस्तक
श्रुति सिंह
नई दिल्ली : देश के कृषि के राहत वाली खबर सामने आ रही है. भारत के कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन की रूप-रेखा दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को देश के दक्षिणी छोर निकोबार द्वीप पर दस्तक दे दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी सोशल मीडिया के एक्स के जरिये दी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मालदीव के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.
मानसून के 31 मई तक केरल पहुंच जाने की है उम्मीद
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून के 31 मई तक केरल पहुंच जाने की उम्मीद है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 साल में केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख हमेशा से अलग-अलग रही है. केरल में मानसून सबसे देरी से 1972 में 18 जून को और सबसे पहले 1918 में 11 मई को पहुंचा था.
पिछले चार साल का रिकॉर्ड
बता दें की, मानसून ने केरल में पिछले साल आठ जून को दस्तक दी थी. वहीं, 2022 में 29 मई को, 2021 में तीन जून को और 2020 में एक जून को दक्षिणी राज्य में पहुंचा था. मौसम विबह्गा ने पिछले महीने ला नीना की अनुकूल स्थितियों के कारण सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. बता दें की, ला नीना की स्थितियां भारत में मानसून के दौरान अच्छी बारिश में मदद करती हैं.