मंत्री जीवेश मिश्रा मामले पर राबड़ी का बयान : नीतीश सरकार की अफसरशाही पर साधा निशाना

Edited By:  |
MINISTER JIVESH MISHRA MUDDE PER EX CM RABRI DEVI NE NITISH SARKAR PER SADHA NISHANA MINISTER JIVESH MISHRA MUDDE PER EX CM RABRI DEVI NE NITISH SARKAR PER SADHA NISHANA

PATNA:-बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोके जाने के मामले को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना लिया है।विपक्षी दल आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा कर रहें हैं।वहीं विधान परिषद पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सरकार की अफसरशाही को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि इस सरकार में किसी विधायक या मंत्री का कोई महत्व नहीं हैं।सीएम ने अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है।सदन के बाहर किसी की भी बात नहीं सुनी जा रही है।मंत्री की भी बात अधिकारी नहीं मानतें हैं।मंत्री की गाड़ी रोके जाने के मामले में सिपाही के बजाय अधिकारिय़ों पर कार्रवाई होनी चाहिए..

इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहें हैं।मुजफ्फरपुर मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।मंत्री घटना करने वाले को

संरक्षण देतें हैं।मुजफ्फरपुर मामले में मुआवाजा और सरकारी नौकरी देनी चाहिए.और स्वास्थ्य मंत्री को जल्द से जल्द इस्तीफा देनी चाहिए।

वहीं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राबड़ी देवी के साथ कांग्रेस के विधान पार्षद भी साथ रहे।


Copy