Bihar : भागवत कथा और रामलीला के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे आयोजक मण्डल के सदस्य

Edited By:  |
 Members of the organizing committee reached the venue for the successful organization of Bhagwat Katha and Ramlila.  Members of the organizing committee reached the venue for the successful organization of Bhagwat Katha and Ramlila.

ARA :आरा के स्थानीय रमना मैदान स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहे भागवत कथा एवं रामलीला महोत्सव की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जिसका नेतृत्व महंत सुमन बाबा और गुड्डू सिंह बबुआन ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर आगत अतिथियों के स्वागत एवं भागवत कथा में आ रही वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अर्चना दीदी और अन्य कथावाचक के रहने खाने एवं अन्य संसाधनों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही काशी की प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा आयोजित रामलीला को लेकर भी चर्चा हुई।

आयोजकों ने बताया कि रामलीला मंडल में लगभग 20 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे, जो वर्षों से रामलीला करते आ रहे हैं, वहीं इस रामलीला मंडली ने देश के कई स्थलों पर अपनी कला के लिए खिताब भी जीते हैं। आरावासियों को एक बेहद ही आकर्षक एवं भव्य रामलीला देखने को मिलेगा। रामलीला महोत्सव को लेकर आरा वासियों में भी उत्सुकता है।

कार्यक्रम में शामिल महंत सुमन बाबा, सचिव सुनील सिंह अधिवक्ता, सुनील पाठक, संजय राय, कुमार मोहित, अभय विश्वास भट्ट, यसवंत नारायण, अंशु सिंह सिकरिवाल, चन्दन पत्रकार समेत कई धर्मावलंबी मौजूद थे।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)