मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल : 10 बजे तक लेट नहीं और 12 बजे के बाद चिकित्सकों से भेंट नहीं वाली कहानी हो रही चरितार्थ

Edited By:  |
medical college madhepura me swasthya vyavastha behaal medical college madhepura me swasthya vyavastha behaal

मधेपुरा : बिहार के कोसी क्षेत्र मधेपुरा में बना जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब इलाके के लिए सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है।

800 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज में सुविधा के नाम पर मरीजों को कुछ भी नहीं मिल रहा। स्वास्थ्य विभाग के लाख दावे के बाबजूद भी अस्पताल में आए मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिलता है। 10 बजे तक लेट नहीं, 12 बजे के बाद चिकित्सकों से भेंट नहीं वाली कहानी यहाँ मेडिकल कॉलेज में चरितार्थ हो रही है।

अस्पताल में मरीज अपने निर्धारित समय से पहुँच तो जाते हैं लेकिन चिकित्सकों का इंतजार कई घंटे तक करना पड़ता है। वहीं जब इस मामले को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक कृष्ण प्रसाद से बात करने की कोशिश की गयी तो वे पत्रकार के सवालों से बचते नजर आए।


Copy