मौसम : रांची समेत कई स्थानों पर हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Edited By:  |
mausam mausam

रांची : राजधानी रांची समेत कई जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई . बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं तापमान में भी गिरावट हुई है.

शहर के कई इलाकों में आज फिर बारिश हुई है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश होने से झारखंड के लोगों को मौजूदा समय में गर्मी से भारी राहत मिली है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. फिलहाल रांची के मौसम की बात करें तो आसमान में हल्के बादल अभी छाये हुए हैं. वहीं तापमान की बात करें तो यह 29 डिग्री सेल्सियस है.

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन गया है. जो उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसी कारण आज यानी 23 मई को भी कई जिलों में बारिश हुई है. लेकिन गढ़वा, पलामू, चतरा और लोहरदगा में बारिश की संभावना कम है. जबकि 25 से 27 मई तक कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-