Bihar News : मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानिए कब से शुरू होगा एग्जाम, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Edited By:  |
Reported By:
Matric and Inter compartmental exam schedule released Matric and Inter compartmental exam schedule released

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही मैट्रिक विशेष परीक्षा 2024 और कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

इस संबंध में आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 और इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 29.04.2024 से 11.05.2024 तक दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:00 से 05:15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।

इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक- 15.05.2024 एवं 16.05.2024 को किया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को 15 मिनट का आरम्भिक समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाता है।

इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। इस संबंध में आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 04.05.2024 से 11.05.2024 तक दो पालियों में किया जाएगा।

दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा, जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाता है। विद्यालय स्तर पर प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को किया जाएगा।


Copy