Bihar : राजकीय सम्मान के साथ शहीद का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
KATIHAR :कटिहार के बरारी नगर पंचायत के भारती टोला के रहने वाले बीएसएफ जवान राजेश कुमार भारती (49 वर्ष) गत शनिवार रात ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वे कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे। उनके निधन की ख़बर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से कश्मीर से दिल्ली लाया गया, जिसे जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते सोमवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर बरारी हाट भारती टोला स्थित निजी आवास पहुंचा, जहां मंगलवार की सुबह गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से वे शहीद हो गए थे। वे अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
(कटिहार के बरारी से धीरज चौधरी की रिपोर्ट)