Bihar : होटल मौर्या के डायरेक्टर की माता स्व. सोनाझरी देवी के श्राद्धकर्म में पहुंचे कई दिग्गज, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Many stalwarts attended the funeral rites of Hotel Maurya director mother. Many stalwarts attended the funeral rites of Hotel Maurya director mother.

PATNA :जय मां काली बखोरापुर वाली के अध्यक्ष और होटल मौर्या के डायरेक्टर बीडी सिंह की माता समाजसेविका सोनाझरी देवी के श्राद्धकर्म में सियासी जगत के बड़े नेता भी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जेडीयू नेता छोटू सिंह के साथ-साथ विनय सिंह और सुबोध सिंह पहुंचे।

श्राद्धकर्म में पहुंचे इन लोगों ने बीडी सिंह की माता स्व. सोनाझरी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और नम आंखों से उन्हें नमन किया। आपको बता दें कि बीते 2 जनवरी 2025 को होटल मौर्या के डायरेक्टर बीडी सिंह की माता सोनाझरी देवी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन पटना एम्स में इलाज के दौरान हुआ था।