Jharkhand News : कमीशनखोरी मामले में मनीष रंजन से आज पूछताछ

Edited By:  |
Manish Ranjan will be interrogated today Manish Ranjan will be interrogated today

कमीशनखोरी मामले में मनीष रंजन से आज पूछताछ

रांची: टेंडर में कमीशनखोरी मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज इस मामले में मनीष रंजन से आज ईडी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी.

22 मई को मनीष रंजन को ईडी ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को मनीष रंजन को नोटिस भेजकर कहा था कि वह 24 मई को पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्याल पहुंचें. मनीष रंजन को अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है. बता दें कि कमीशनखोरी मामले में विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल, जहांगीर आलम, मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, सीए मुकेश मित्तल सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लगातार दो दिन तक पूछताछ करने के बाद आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. अभी वो ईडी की हिरासत में हैं. ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.