Lok Sabha Election 2024 : रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक, दिये गये कई निर्देश

Edited By:  |
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र,निष्पक्षएवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी,परिचारी प्रवर,सभी थाना प्रभारी,केंद्रीय अर्धसैनिक बल(CAPF)/ECHOबल के कंपनी कमांडरों के साथ गुरुवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वप्रथम नक्सल प्रभावित क्षेत्र का संक्षिप्त प्रस्तुति के माध्यम से अवगत कराते हुए एरिया डोमिनेशन/डीमाइनिंग,विश्वास बहाली के उपाय,बलों के सुरक्षित गमनागमन आदि विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक में शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए मतदान के दिन बूथों पर प्रतिनियुक्त बल को अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन (DO'S&DON'S) करने, EVM व मतदान कर्मी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, मतदान के पश्चात E.V.M पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुँचाने के बिंदु पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.