लॉकेट बचाएगा लोगों की जान ... : IIT पटना ने कर दिया कमाल, अब बिजली गिरने से पहले होगी 'आकाशवाणी'

Edited By:  |
 Locket will save people's lives IIT Patna has done wonders, now 'Aakashvani' will be there before lightning strikes  Locket will save people's lives IIT Patna has done wonders, now 'Aakashvani' will be there before lightning strikes

पटना : पटना आईआईटी (IIT) छात्रों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसे लॉकेट का आविष्कार किया है जो आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही लोगों को सतर्क कर देगा। जिससे लोग समय रहते ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे। इस नए आविष्कार से खेत खलिहान में काम करने वाले महिलाओं और पुरुषों को सबसे अधिक लाभ होगा।


मौत से बचाएगा लॉकेट...

गौरतलब है कि पटना IIT में राष्ट्रीय लाइटनिंग सम्मेलन में बताया गया कि छात्रों के द्वारा नोवेल इनिशिएटिव टेक्नोलॉजिकल इंटरवेंशन फॉर सेफ्टी ऑफ ह्यूमनलाइफ्स नाम का डिवाइस तैयार कर लिया गया है। यह डिवाइस आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही लोगों को सतर्क कर देगा। जिससे लोग समय रहते ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे। इस नए आविष्कार से खेत खलिहान में काम करने वाले महिलाओं और पुरुषों को सबसे अधिक लाभ होगा। छात्रों ने बताया कि इस डिवाइस को लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से लॉकेट के रूप में गले में धारण करेंगे। ठनका गिरने से कुछ मिनट पहले ही यंत्र कंपन करने लगेगा, इससे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच पाएंगे


वहीं आईटीआई पटना में आईएमडी (India Meteorological Department) द्वारा स्थापित एक स्वचालित मौसम स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया। जिससे आईटीआई मौसम की निगरानी कर सकेगा। जिससे छात्रों को शोध में भी काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि आकाशीय बिजली जिसे हम आम बोलचाल में ठनका भी कहते हैं उसकी चपेट में आनें से हर साल बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, इससे देशभर में हजारों लोग बिजली गिरने से जान गंवाते हैं।



Copy