लाखों का नुकसान : वन विभाग के डिपो में लगी आग, फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
laakho ka nuksaan laakho ka nuksaan

बोकारो: खबर हैबोकारो की जहां सेक्टर वन स्थित वन विभाग के डिपो में आज अचानक आग लग गई. अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. डिपो में रखे सूखी लकड़ियों में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

वन विभाग के डिपो इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बडे इस डिपो में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. उन्होंने बताया कि विभाग से कई बार शिकायत की थी. लेकिनविभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. लिहाजा आज आगजनी की घटना घट गई. उन्होंने कहा कि इतने बड़े डिपो को सिर्फ दो ही स्टाफ के भरोसे छोड़ दिया गया है. आज दोपहर में जब मैं भोजन करने घर गया था. तब ही यहां खेल रहे बच्चों ने उन्हें डिपो में आग लगने की सूचना दी. अग्निशमन विभाग को आग लगने के बाबत जानकारी दी.दमकल की टीमने कड़ी मकशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


Copy