रेलयात्रियों को राहत : ST में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मी समाज का रेल रोको आन्दोलन स्थगित

Edited By:  |
KURMI SAMAZ  KA RAIL ROKO ANDOLAN SUSPENDED UPDATE. KURMI SAMAZ  KA RAIL ROKO ANDOLAN SUSPENDED UPDATE.

जमशेदपुर-बड़ी खबर कुर्मी समाज के चल रहे रेल रोको आन्दोलन को लेकर है..राज्य सरकार के आश्वासन के बाद यह आन्दोलन स्थगित हो गया है और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.इस आन्दोलन के स्थगित होने से रेलयात्रियों को राहत मिली है.इस आन्दोलन को लेकर बुधवार को त्रिपक्षीय बैठक होगी.इस बैठक में कुर्मी समाज के प्रतिनिधि,राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

बताते चलें कि ओबीसी से एसटी कैटेगरी में शामिल करने को लेकर कुर्मी समाज का झारखंड,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में रेल रोको आन्दोलन चल रहा था,जिसकी वजह से कई रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था.5 दिन के आन्दोलन में 250 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा था.ट्रेनों के रद्द होने से आम रेलयात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी पर अब आन्दोलन स्थगित होने से लोगों को राहत मिली है.


Copy