कैबिनेट की बैठक में 51 एजेंडों पर लगी मुहर : झारखंड में पारा शिक्षकों की नियमावली मंजूर

Edited By:  |
Reported By:
kabinet ki biatha kabinet ki biatha

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 51 प्रस्ताव पर मुहर लगायी गई है जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. कैबिनेट की बैठक में पारा शिक्षकों से जुड़ी नियमावली की मंजूरी प्रदान कर दी गयी. अब झारखंड के लगभग 62 हजार पारा शिक्षक को सीधा लाभ मिलेगा. अब झारखंड के पारा शिक्षक सहायक अध्यापक के रूप में जाने जाएंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी. कैबिनेट की बैठक में कुल 51 प्रस्ताव पर मुहर लगायी गई है जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में झारखंड खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति का अवधि विस्तार दिया गया. बैठक में श्रम विभाग के नियुक्ति नियमावली संशोधन के प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान की गयी.

इसके बाद अब इस विभाग में नयी नियुक्ति के रास्ता साफ हो गया है. बैठक में कारखाने में सीलिकोसिस से पीड़ित होने वाले व्यक्तियों को एक लाख एवं मृत्यु पर अब सरकार चार लाख रूपए देगी. बैठक में आयुष चिकित्सक जो कल्याण विभाग में कार्यरत है को अब 65 साल पर सेवानिवृति होने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी.

कैबिनेट की बैठक में किन एजेंडों पर लगी मुहर देखें

-गोड्‌डा में पुलिस आवास के लिए 58 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी.

-नंदनी जलाशय योजना के पुनरूद्धार के लिए 56 करोड़ की मंजूरी दी गयी.

-कांची सिंचाई योजना के पुनरूद्धार के लिए 29 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की गयी.

-एमभीआई नियुक्ति नियमावली संसोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी.

-मेदिनीनगर नगर निगम में शहरी जलापूर्ति के लिए 161 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की गयी.

-आईटी एडवाइजरी सर्विसेज के लिए एनआईएसजी का काम मिला.

-कई विभागों के नियुक्ति नियमावली संसोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी.

-कैंसर अस्पताल के लिए दिए गए जमीन के नक्शे में संसोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

-प्री-बजट के लिए आईआईएम को नॉलेज पार्टनर बनाया जाएगा

-सीएससी पिभिसि को सरकारी परिसर में आधार नामांकन केंद्र के लिए मनोयन पर मिला काम

-छात्रों को मिलने वाली नोट बुक में रहेगा सरकार की योजनाओं की जानकारी मुख्य पृष्ट पर होगी.


Copy