जज मौत मामले में चार्जशीट : CBI कर रही है धनबाद के जज उत्तम आनंद के मौत की जांच

Edited By:  |
JUDGE MAUT ME CBI NE CHARGE SHEET DIAR KIYA JUDGE MAUT ME CBI NE CHARGE SHEET DIAR KIYA

Ranchi : बीते 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक करते जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गयी थी. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई की दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 कर रही है. जज मौत मामले में जांच के लिए सीबीआई ने दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 के सीनियर एसपी जगरूप एस सिन्हा के नेतृत्व में 20 अफसरों की स्पेशल टीम बनायी है. जज की पत्नी कृति सिन्हा की शिकायत पर धनबाद थाना में दर्ज केस (300/21) को आधार बनाया गया है. बता दें कि झारखंड सरकार ने बीते एक अगस्त को इस मामले को लेकर CBI जांच की सिफारिश की थी।

जज हत्या मामले की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट और रांची हाईकोर्ट तक जा चुका है।रांची हाईकोर्ट इस मामले के जांच की लगातार निगरानी कर रही है।सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद अब जेल में बंद आरोपी को जमानत नहीं मिल पायेगी।


Copy