झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे प्रयागराज : महाकुंभ के दूसरे दिन मकर संक्रांति पर किया स्नान, भगवान सूर्य से राज्यवासियों के लिए की कामना

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha adhyaksha pahunche prayagraj jharkhand vidhansabha adhyaksha pahunche prayagraj

NEWS DESK : विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ के दूसरे दिन प्रयागराज में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने पवित्र स्नान में डुबकी लगाया. पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों के समृद्ध,खुशहाली और कल्याण के लिए प्रार्थना किया. महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था,धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---