JHARKHAND POLITICS : आगामी चुनाव को लेकर अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी झारखंड में कर रहे पार्टी का विस्तार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. यही वजह है कि राज्य की विभिन्न पार्टियों के साथ साथ अन्य प्रदेश की पार्टियां भी अब राज्य में जमीन तलाशने लगी है.

अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अमर सिंह दंडोलिया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर केएस गंगवार ने झारखंड में अपना पार्टी का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अर्जित पटेल को बनाया है. प्रदेश सचिव दयानंद लाल, प्रदेश संयोजक राम प्रताप कमलेश एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष विनीता कुशवाहा को बनाया है. डॉ. केएस गंगवार का कहना है कि यह पार्टी गरीब की पार्टी है. युवा एवं बेरोजगारों की पार्टी है. युवाओं को प्रतिनिधित्व मिले, इसको लेकर इस बार हम विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं और पूरी उम्मीद है इस बार झारखंड में भी हमारी पार्टी का खाता खुलेगा. इससे पहले कई अन्य प्रदेशों में भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार देने का काम किया है. हालांकि इन्हें किसी प्रदेश में अभी सफलता नही मिली है. लेकिन इन्हें झारखण्ड की जनता पर पूरा विश्वास है कि इन्हें उनका प्यार इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.