JHARKHAND POLITICS : झापा ने 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें कौन किस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद झापा पार्टी ने 5 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने इसकी घोषणा की है.

सिमडेगा से आइरिन एक्का ,कोलेबिरा से बिभव एक्का, मनोहरपुर से महेंद्र,चाईबासा से कोलंबस हांसदा एवं कांके विधानसभा क्षेत्र से अनिल पासवान चुनावी मैदान में उतरेंगे. झापा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि 20 विधानसभा सीट में वे अपने प्रत्याशी देंगे और समान विचारधारा वालों के साथ रहेंगे. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा है कि हमारी पार्टी जल, जंगल, जमीन की पार्टी है और मुद्दा भी यही रहेगा. वहीं आज बुधवार को झामुमो विधायक विकास मुंडा के बड़े भाई राजकुमार मुंडा ने झापा पार्टी का दामन थाम लिया है. एनोस एक्का ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत, कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान एवं उपाध्यक्ष अर्पणा हंस भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावोंके लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में13और20नवंबर2024को वोटिंग होगी. वहीं महाराष्ट्र में एक चरण में20नवंबर को वोटिंग होगी.23नवंबर को दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किये जायेंगे