JHARKHAND NEWS : रांची के बुढ़मू में TSPC उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन, बाइक बरामद

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. रांची एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुढ़मू , QRT और झारखंड जगुआर की टीम ने यह अभियान चलाया. पुलिस की भनक लगते ही उग्रवादियों ने घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले. पुलिस टीम ने सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उग्रवादियों द्वारा प्रयुक्त एक लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई.

बताया जा रहा है कि रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल में मंगलवार को टीएसपीसी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के उद्येश्य से एकत्रित हुए थे और आपस में बैठक कर रहे थे. जब इस बात की सूचना रांची पुलिस और झारखंड जगुआर के अधिकारियों को मिली , तब उग्रवादियों को घेरकर पकड़ने के लिए संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया. लेकिन पुलिस को दूर से आता देखकर जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर उग्रवादी भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने उग्रवादियों का काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन उग्रवादी भागने में सफल रहे . पुलिस की टीम ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गयी एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है . इस बाइक का प्रयोग उग्रवादियों द्वारा एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए किया जाता था. इस बाइक को लूटा गया है. पुलिस की टीम अब भागने वाले उग्रवादियों के बारे में आसपास के लोगों से सत्यापन करने का प्रयास कर रही है.


Copy