JHARKHAND NEWS : राज्य में दो दिनो तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने की संभावना है. बता दे की, 16 मार्च से 18 मार्च राज्य के कई इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है, और फिर गर्मी बढ़ेगी. वहीं, दक्षिणी हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं . मौसम विभाग के अनुसार अभी अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, राज्य के कई इलाकों में 16 से 18 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चकुलिया में 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण हो रहा है. हालांकि, इसकी दिशा ओडिशा व आंध्र प्रदेश की तरफ है. लेकिन, इसका आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ेगा.


Copy