JHARKHAND NEWS : आंधी-तूफान के कारण गढ़वा जिले में लोगों को भारी परेशानी, सड़क जाम वहीं एक मवेशी की मौत

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गढ़वा : गढ़वा जिला के कई प्रखंड क्षेत्रों में मंगलवार को देर रात काफी तूफान देखने को मिला. तेज तूफान के कारण विशाल पेड़ से लेकर छोटे पेड़ गिरने से सड़क बंद हो गई. बता दें की, सबसे ज्यादा परेशानी माझीयाओ, रंका,भंडरिया, बढ़गढ़ मे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, कई पेड़ किसी के घर पर तो मवेशी के उपर भी गिर गए. वहीँ, बिजली के खंभे पर गिरने से खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है और मवेशी पर गिरने एक मवेसी की मौत हो गई. इसी तरह 11 हजार बिजली के खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षेत्र में मुख्य सड़क सहित अन्य क्षेत्रों के सड़क पर पेड़ गिरने से जाम हो गई. मुख्य सड़क पर नगर पंचायत के जेसीबी के द्वारा पेड़ को हटाकर आवागमन चालू किया गया. इसी तरह बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के ओबरा गांव में बिजली के खंभा लगभग 25 से 30 क्षतिग्रस्त,साथ में छोटे बड़े पेड़ पौधे सड़क पर गिरे हुए हैं. जिससे सड़क पर भी आवागमन भी बाधित हो गई है. किसी के छप्पर उड़े तो किसी के करकट उड़े हैं वहीं कई घर लोगों की बेघर होने की सूचना प्राप्त हो रही है. क्षेत्र में काफी नुकसान बताया जा रहा है.


Copy