JHARKHAND NEWS : ED ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के पीएस और उनके सहायक को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के एक मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के ठिकानों पर चली 16 घंटे से अधिक की छापेमारी के बाद ईडी ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. उनके पास से ईडी को 35 करोड़ से की अधिक की राशि बरामद हुई है. दोनों की आज ईडी की विशेष अदालत में पेशी होगी. जहां ईडी कोर्ट से रिमांड पर लेने की अनुमति मांगेगी.

बता दें कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले तीन सदस्यीय मेडिकल टीम जांच करने के लिए पहुंची. ईडी ने सोमवार को संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर समेत अन्य के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में जहांगीर के घर से भारी मात्रा में नगदी जब्त की गई है. ये नगद रुपये कूट के डिब्बों, पॉलिथीन और कपड़े की थैलियों में भर कर रखे हुए थे. जहांगीर के यहां से 31.20 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही ईडी ने संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के घर से 2.93 करोड़ रुपये नकद जब्त किये हैं. ईडी की टीम ने सोमवार देर रात तक दोनों को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--


Copy