JHARKHAND NEWS : सीसीएल मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 'एनसीडीसी स्थापना दिवस'

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: सीसीएल मुख्यालय,रांची में शनिवार को'एनसीडीसी स्थापना दिवस'बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया. इस भव्य कार्यक्रम में सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) ने कोल इंडिया लिमिटेड एवं सीसीएल की नींव को मजबूत किया है और उनके मार्गदर्शन और अनुभव के कारण कंपनी आज देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है.

इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी अन्य सहायक कंपनियों के पूर्व अध्यक्षों,निदेशकों,वरिष्ठ अधिकारियों और एनसीडीसी के पूर्व कर्मचारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में पूर्व चेयरमैन,सीआईएल डॉ. एम.पी. नारायणन,पूर्व चेयरमैन,सीआईएल प्रमोद अग्रवाल,पूर्व सीएमडी,डब्ल्यूसीएल आर.डी. रॉय,पूर्व सीएमडी,सीसीएल/सीएमपीडीआईएल एस.के. वर्मा,पूर्व सीएमडी,सीसीएल बी. अकला,पूर्व सीएमडी,सीसीएल आर.पी. रिटोलिया और पूर्व चेयरमैन,कोल इंडिया लिमिटेड एवं पूर्व सीएमडी,सीसीएल गोपाल सिंह शामिल थे. इनके अलावा,सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार,सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा,निदेशक तकनीकी ( संचालन) हरीश दुहन,निदेशक (परियोजना एवं योजना) सतीश झा और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में एनसीडीसी के पूर्व कर्मियों ने सीसीएल की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डाला और अपने अनुभवों व स्मृतियों को साझा किया. इस अवसर पर पूर्व सीएमडी,सीसीएल बी. अक्काला ने'के.एस. चारी मेमोरियल लेक्चर'दिया. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का शॉल,नारियल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीडीसी की विरासत और मार्गदर्शन ने कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को नए आयाम तक पहुंचाने में मदद की है.

कार्यक्रम के दौरान "एचआर मैगज़ीन" का विमोचन किया गया,जिसमें सीसीएल की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इसके अलावा, 'हर घर तिरंगा'अभियान के वीडियो,जिसे सीसीएल के फेसबुक अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक व्यूज़ मिले हैं,की सफलता का जश्न केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर डीएवी गांधीनगर स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया,जबकि सीसीएल के कर्मचारियों द्वारा भी संगीत प्रस्तुत किया गया,जिसे सभी ने खूब सराहा. इस अवसर पर एनसीडीसी की यात्रा पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सीसीएल के निदेशक (परियोजना एवं योजना) सतीश झा ने दिया और मंच का संचालन प्रिय रंजन और श्रेया ने किया.

*ग्रामीण महिलाओं को किया गया ई-ऑटो रिक्शा वितरीत

कार्यक्रम के उपरांत,सीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया. इस अवसर पर आर.के. मिशन टीबी सैनिटोरियम,रांची के लिए10ई-ऑटो रिक्शा का वितरण किया गया,जिसे सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ई-ऑटो वितरण का उद्देश्य टीबी मरीजों और अन्य रोगियों को अस्पताल परिसर के अंदर और उसके आसपास परिवहन सेवाएं प्रदान करना है. यह पहल वंचित महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर भी प्रदान करती है.

इस परियोजना के तहत, 10महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और रामकृष्ण मिशन के निर्देशन में उनकी निगरानी की जाएगी. ये महिलाएं प्रतिदिन₹500तक की आय अर्जित करेंगी. यह पहल महिलाओं के लिए आजीविका के स्थायी साधन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने की दिशा में सहायक होगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट