JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नव चयनित444प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 शौर्य सभागार में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ प्रशिक्षण अधिकारियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र मिलने से सभी प्रशिक्षण अधिकारी खुश दिखाई दे रहे थे. नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों में कृषि पदाधिकारी समेत कई पदों पर झारखंड गठन के बाद पहली बार नियुक्ति हुई है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में विभिन्न विभागों में हजारों युवाओं की नियुक्ति की गई है.CMने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 5403 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 539 लैब सहायकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में सीएमके अलावे मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल थे. सीएमने कहा कि कल भी हमलोग यहां जुटे थे.500से ऊपर लोगों को नियुक्तियां मिली. आज फिर यहां जुटे हैं. आज भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. आज बहुत खुशी का दिन है. सीएम ने सबको बधाई दी.cmने कहा आज हुनरमंद होना बहुत जरुरी है. वक्त की गति बढ़ गई है.