JHARKHAND NEWS : बांग्लादेश के वकील के मामले में HC के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल बार एसोसिएशन से हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
Edited By:
|
Updated :09 Dec, 2024, 03:16 PM(IST)
रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने बांग्लादेश में महंत चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय के आवास में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में इंटरनेशनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्मुडेना अर्पोन को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने के लिए आग्रह किया है.
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया है कि जिस प्रकार बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस पर इंटरनेशनल बार एसोसिएशन को वहां के वकीलों को संरक्षण देना चाहिए. इसके अलावा बार काउंसिल आफ इंडिया को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर वकील की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए.