JHARKHAND NEWS : स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने जरुरतमंद बच्चों को दिये भोजन के पैकेट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब,एनटीपीसी कोल माइनिंग मुख्यालय ने अपनी सीएसआर पहल के तहत गुरुनानक अस्पताल,रांची का दौरा किया और अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आए लगभग50बच्चों को भोजन के पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए. इन बच्चों की माताओं को भी भोजन के पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए गए.

इस अवसर पर स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि इन बच्चों की मदद करने का हमारा मिशन यहीं नहीं रुकता,हम भविष्य में भी उनका समर्थन करते रहेंगे. अगर हम उनके जीवन में थोड़ी सी भी खुशी और आराम ला सकें,तो यह क्लब में हम सभी के लिए एक आशीर्वाद होगा.

इस सीएसआर कार्यक्रम में शिखा रस्तोगी,उपाध्यक्ष सह कल्याण प्रभारी,दीपा केशरी,महासचिव,परमेश्वरी डी,संयुक्त सचिव और स्निग्धा रानी माझी,कोषाध्यक्ष सहित क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.