JHARKHAND NEWS : रांची में CCL द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : गांधीनगर अस्पताल,सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र में मंगलवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में120लोगों की जांच की गई. शिविर में चिकित्सा के दौरान45मोतियाबिंद के मरीज मिले. इन मरीजों का इलाज/सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क किया जायेगा. शिविर में शामिल हुए शेष सभी मरीजों को भी निःशुल्क दवा दिया गया.

ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गदर्शन एवं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के नेतृत्व में सीसीएल अपने हितधारकों के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर करता रहता है. सीसीएल के कमान क्षेत्र सहित आस-पास के लोग इस शिविर का लाभ लेने के लिए शामिल हुए. इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना था.

इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. रत्नेश जैन, सीएमएस इंचार्ज, सीसीएल, डॉ. प्रीति तिग्गा, सीएमओ, सीएसआर इंचार्ज, डॉ. दीपाली, डॉ. सत्यप्रकाश रंजन, डॉ. रजनी कुजूर, नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. स्मिता आनंद, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. अंशु, डॉ. शाम्भवी एवं पारा मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy