JHARKHAND NEWS : NTPC स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने विस्कासन वृद्धाश्रम को सहायता प्रदान की

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड,रांची की स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने रांची स्थित विस्कासन वृद्धाश्रम को ऊनी कंबल और आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान कर अपनी हार्दिक सहायता दी.

यह नेक पहल स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष स्मिता रेखा जैन के मार्गदर्शन में की गई. कार्यक्रम के दौरान जैन ने क्लब की समाज कल्याण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,जिनमें शामिल थीं शिखा रस्तोगी,उपाध्यक्ष और कल्याण प्रभारी,दीपा केशरी,महासचिव,परमेश्वरी डी,संयुक्त सचिव,अनिता प्रसाद,सांस्कृतिक सचिव,स्निग्धा रानी माझी,कोषाध्यक्ष.

इस पहल के माध्यम से स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया, विशेष रूप से उन बुजुर्गों के जीवन में जिन्हें देखभाल और सहारे की आवश्यकता है.