JHARKHAND NEWS : राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने राज्य स्तरीय FLN चैंपियनशिप की ट्रॉफी का किया अनावरण

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को सहयोग देने वाली सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में छह स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी.

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि उक्त संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की त्रैमासिक समीक्षा की जाए. संस्थाएं'Study, Monitoring and Impact'का पालन करें. इसके तहत समाज के किसी महत्वपूर्ण विषय का अध्ययन कर उसका वर्क प्लान तैयार करे,फिर उसकी ग्राउंड पर निगरानी करे और उसके सकारात्मक परिणामों की समीक्षा करे. उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को परिणामोन्मुखी एवं समयबद्ध कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सूक्ष्म स्तर पर सामूहिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने की सलाह दी.

बैठक में गुणवत्ता शिक्षा के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अविनव कुमार ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रेजेंटेशन को देखकर उन्हें मार्गदर्शित किया. उन्होंने कहा कि यह बैठक एक दूसरे को जानने और उनके कार्य संस्कृति से परिचित होने का मंच है. हम अपने कार्यक्रमों और योजनाओं की रचना कैसे करें और इसमें हमारे सहयोगी संस्थाओं की क्या भूमिका होगी,इसका आकलन करना आवश्यक है. बैठक मेंIPEL,रूम टू रीड,सिनी टाटा ट्रस्ट,संपर्क फाउंडेशन,पीरामल,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन,लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन और लीप फॉर वर्ड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

FLNचैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण

समीक्षा बैठक के बाद राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने राज्य में पहली बार हो रहे राज्य स्तरीयFLNचैंपियनशिप की ट्राफी का अनावरण किया. अनावरण के दौरान राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि निपुण भारत के तहत चलाये जा रहे बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के लक्ष्यों को प्राप्त करना इस चैंपियनशिप का मुख्य लक्ष्य है. कक्षा2से5तक के बच्चों में प्रतियोगिता की भावना आये,इसको ध्यान में रखते हुए इस चैंपियनशिप की परिकल्पना की गयी है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराये ताकि प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे के भीतर सीखने की भावना विकसित हो.

आपको बता दें कि अब तकFLNचैंपियनशिप के लिए छह लाख से अधिक बच्चों ने अपना पंजीकरण करा लिया है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---