JHARKHAND NEWS : रामनवमी को लेकर अखाड़ा और पूजा समिति ने शुरू की तैयारी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

JAMSHEDPUR 9अप्रैल से रामनवमी उत्सव शुरू, शहर के सबसे बाड़े अखाड़ों मे शुमार जम्बू आखड़ा द्वारा तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इसकी जानकारी आखड़ा समिति ने वार्ता के दौरान दी, बता दें विगत दिनों आखड़ा समिति के संस्थापक का देहांत हो गया। दरअसल आखड़ा समिति ने इस बार की रामनवमी उत्सव कों उन्ही के नाम समर्पित कर रहीं है। यहाँ मंदिर कों भव्य रूप से सजाया जा रहा है, साथ ही इस वर्ष अयोध्या मे रामलल्ला के आगमन के मद्देनज़र राम मंदिर के स्वरुप कों विद्दूत सज्जा के माध्यम से दर्शाया जायेगा। 9 दिन अलग-अलग तरह के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा, कल से ही मंदिर मे 38 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरू होगा। वहीं 14 अप्रैल कों भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी, जहाँ होने वाली आतिशबाज़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।


Copy