JHARKHAND NEWS : मंत्री संजय प्रसाद यादव ने नगर परिषद द्वारा 5.37 करोड़ के योजनाओं का किया शिलान्यास

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गोड्डा: झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को गोड्डा के शहीद स्मारक परिसर में नगर परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद विभाग के द्वारा 5.37 करोड़ रुपये के योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और पुष्प गुच्छ के साथ मोमेंटो भी दिया गया.

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो,एसडीएम वैद्यनाथ उरांव,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के साथ विभाग के कई कर्मी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शहर में होने वाले ₹5.37 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गोड्डा विधायक होने के नाते मैं विधानसभा का विकास करने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ. किसी भी विभाग में विकास कार्य हेतु पैसे की दिक्कत नहीं होगी.