JHARKHAND NEWS : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव से लौटे प्रतिभागियों को किया सम्मानित
रांची : झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को बुधवार को सम्मानित किया. मंत्री ने युवाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. वे हर क्षेत्र में परचम लहराने की क्षमता रखते हैं. बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की और सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें."
आज के युवा तार्किक बनें
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका किताबें हैं,उनसे चीजों को परखने की क्षमता आती है. आज की पीढ़ी बहुत तेज है,युवा तर्क करने की क्षमता को विकसित करें. सवाल पूछने की आदत को विकसित करें. युवाओं का जोश और ऊर्जा राज्य और देश के विकास की नींव है. उन्होंने कहा कि शहर,गांव,राज्य मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा. बिना राज्य के विकास के हम देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं.
झारखंड में भी राज्य स्तर पर होगा युवा महोत्सव का आयोजन
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में भी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव कराएगी. जहाँ पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगे और उनके विचार,उनकी प्रतिभा राज्य के विकास में सहायक होगी. उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को बधाई दी.कहा कि आपने न केवल हमारे राज्य का नाम रोशन किया है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बनें हैं. उन्होंने युवाओं की सराहना करते हुए कहा,आपकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि हमारे राज्य के युवा किसी से कम नहीं हैं.
स्वाति राज (दुमका)को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि शुभांगी क्षितिजा सौरभ (गुमला)और ऋषित (जमशेदपुर)का चयन ( विकास भी विरासत भीpptके माध्यम से ) माननीय प्रधानमंत्री के समझ प्रजेंटेशन देने के लिए हुआ था. इस अवसर पर माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम लीडर को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया.
इस अवसर पर राजेश कुमार,अवर सचिव,खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय,झारखंड नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर ललिता कुमारी,युवा महोत्सव में झारखंड के प्रतिनिधित्व एवं झारखंड कार्यक्रम में प्रतियोगिता के रूप में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वाति राज,ऋषि,शुभांगी क्षितिज सौरभ,डिप्टी नोडल पदाधिकारी,डॉ. ओमप्रकाश पांडेय,टीम लीडर पुरुषोत्तम आदि मौजूद थे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--