JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने "Advances in Foundry and Forming Technology" पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन
रांची: झारखंडके राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार कोNational Institute of Advanced Manufacturing Technology (NIAMT),राँची में "Advances in Foundry and Forming Technology"विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.उन्होंने इस आयोजन के लिएDepartment of Foundry and Forge, NIAMTएवंThe Institute of Engineers (India), Jharkhand State Centreको बधाई दी.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि फाउंड्री और फॉर्मिंग तकनीक औद्योगिक विकास की रीढ़ है,जो निर्माण,ऑटोमोबाइल,एयरोस्पेस और रक्षा जैसे क्षेत्रों में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंनेNIAMTकी समृद्ध परंपरा और तकनीकी अनुसंधान में इसके योगदान की सराहना की. औद्योगिक विकास और पर्यावरणीय संतुलन के बीच सामंजस्य स्थापित करना आज बड़ी आवश्यकता है. राज्यपाल महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि टिकाऊ प्रौद्योगिकियाँ,ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण-संवेदनशील नवाचार न केवल उद्योगों की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं,बल्कि सतत विकास के लिए नए अवसर भी प्रदान करते हैं.
इस प्रकार के आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत@2047’ के दृष्टिकोण व लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे. उन्होंने यह भी सुझाव दिया किNIAMTहटिया और आसपास के क्षेत्रों को गोद लेकर सक्रियता से कार्य करते हुए शिक्षा,स्वच्छता और कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाए,जिससे यह संस्थान सामाजिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर सके. आशा प्रकट की कि यह सम्मेलन तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच बनेगा और भावी पीढ़ी के इंजीनियरों एवं वैज्ञानिकों को प्रेरित करेगा. उन्होंनेNIAMTको तकनीकी और शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने तथा देश के विकास में योगदान देने हेतु शुभकामनाएँ दीं.
राज्यपाल ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
इस अवसर परNIAMTके कुलाधिपति डॉ. अरुण कुमार झा,पूर्व अध्यक्ष,बोर्ड ऑफ गवर्नर्स श्याम अर्जुनवाडकर,राजनीतिक,आर्थिक एवं विदेश नीति विशेषज्ञ डॉ. एस. दत्ता,झारखंड युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह, NIAMTके निदेशक प्रो. पी.पी. चट्टोपाध्याय औरThe Institute of Engineers (India), Jharkhand State Centreके अध्यक्ष इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता सहित कई शिक्षाविद,शोधार्थी,विद्यार्थी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--