JHARKHAND NEWS : लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के 11वीं के छात्र निखिल गोप ने IOQM में सफल, RMO के लिए चयनित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : लेडी के सी रॉय मेमोरियल स्कूल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र निखिल गोप ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2024 के लिए क्वालीफाई किया है.

IOQM (Indian Olympiad Qualifier in Mathematics)प्रतिष्ठितRMO (रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड) औरINMOके लिए क्वालीफाई करने के लिए तीन घंटे की परीक्षा है. यह परीक्षा हर साल होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र और एमटीएआई (भारतीय गणित शिक्षक संघ) द्वारा आयोजित की जाती है.

इस साल झारखंड से केवल 200 छात्रों का चयन किया गया है.

निखिल ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की और अब आगामी आरएमओ के लिए तैयारी कर रहे हैं जो कल- 3 नवंबर को दोपहर में आयोजित किया जाएगा.

स्कूल के निदेशक प्रणव रॉय ने कहा कि उन्हें हमेशा से लगता था कि निखिल एक असाधारण छात्र है. पिछले साल निखिल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. स्कूल को पूरा भरोसा है कि वह अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करेगा.