JHARKHAND ELECTION 2024 : सुप्रियो भट्टाचार्य ने असम के CM के खिलाफ खोला मोर्चा, CEO से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की
रांची: जेएमएम कार्यालय में झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को अपनी आपत्ति दी है. असम के सीएम लगातार जिस शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं,व्यक्तिगत तौर पर अपनी बात रख रहे हैं,राज्य सरकार की आलोचना करते करते व्यक्तिगत हमले का जो स्तर हुआ है,ये अत्यंत चिंताजनक है. इसकी आशंका पहले से थी.मुख्य निर्चाचन पदाधिकारी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.सिर्फ कार्रवाई न हो, बल्कि मुकदमा दर्ज हो और तत्काल प्रभाव से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगे.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कौन सा सर्वे है जो 2024 में अचानक आ गया और कहा गया कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ है. आपके पास मुद्दे नहीं, आपके पास नेतृत्व नहीं,आपके यहां भ्रष्टाचार की अकूत कमाई पकड़ी जा रही है. कल से पूरे झारखंड को आग में झोंक देने का काम होगा. एक ऐसा स्टार प्रचारक यहां आएगा जो उल्टा लटका कर सीधा करने की बात करता है. समय त्योहार का है.चुनाव भी लोकतंत्र का पर्व है जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं. जब समाज को एक होना है, उस समय कैसा कैसा शब्द बोला जा रहा है. नाम ले ले कर बोला जा रहा है. कहां से लोग आ जाते हैं. भाषा की एक सीमा होती है. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड को जो आग में झोंकना चाहता है, वैसे लोगों को झारखंड की जनता माफ नहीं करेगी. चुनाव आयोग उनके स्टार प्रचारक के भाषा की स्क्रुटनी कर लें और अपना निर्णय लें.उनके प्रवास,चुनावी सभा और भाषण पर कठोर कार्रवाई हो.