JHARKHAND ELECTION 2024 : इरफान के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, महिलाओं को अपमानित करने वाले को इस बार जनता नहीं देगी साथ
रांची:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम के मन की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात को जनता को जागरुक करने में अभियान बना दिया. आज साइबर क्राइम के खिलाफ उनके तथ्य सामने रखे ताकि जनता उससे बच सके. वहीं इस दौरान झारखण्ड में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपमान पर भी उन्होंने सवाल उठाया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि जब झारखंड के मुख्यमंत्री अपने भाभी के अपमान पर चुप हैं तो वह राज्य के अन्य महिलाओं के लिए क्या बोलेंगे. उन्होंने इरफान अंसारी के बयान पर कहा कि यह अशोभनीय है कि राज्य के मंत्री उस राज्य के मुख्यमंत्री के भाभी के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करते हैं और मुख्यमंत्री चुप हो जाते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी सीता का अपमान हुआ है तो रावण खत्म होता है. इस राज्य के जनता ने भी मूड बना लिया है कि महिलाओं को अपमानित करने वाले को इस बार चुनाव में साथ नहीं देंगे.