JHARKHAND ELECTION 2024 : भाकपा-माले ने जारी किया घोषणा पत्र, इन मुद्दों पर किया फोकस

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : भाकपा-माले ने रांची में शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र जारी करने के साथ पार्टी के नेता शुभेंदु सेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी कुल 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. निरसा,सिंदरी और बगोदर विधानसभा सीट पर पार्टी अपना प्रत्याशी स्वतंत्र रूप से खड़ा कर रही है जबकि धनवार विधानसभा सीट पर पार्टी का झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा.

शुभेंदु सेन ने कहा कि घोषणा पत्र में पार्टी ने माना है कि किसी भी हालत में झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनने देनी है. उन्होंने कहा कि रोजगार और स्थानीयता का मुद्दा पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में है. स्थानीयता के संबंध में उन्होंने कहा कि अंतिम सर्वे को आधार मानकर स्थानीय नीति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के तृतीय और चतुर्थ वर्ग की रिक्तियों में स्थानीय लोगों को ही जगह मिलनी चाहिए जबकि निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी 75% रिक्तियां स्थानीय लोगों के लिए होनी चाहिए. शुभेंदु सेन ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन का कोई साझा घोषणा पत्र जारी नहीं होने वाला है.