JHARKHAND CHUNAV : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को आयेंगे रांची, करेंगे रोड शो
रांची : झारखंड में13नवंबर को पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी10नवंबर 2024 को राजधानी रांची में रोड शो करेंगे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रांची में आयोजित प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी दी है.
संजय सेठ ने बताया कि रोड शो का आयोजन रविवार की शाम को रांची के रातु रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड स्थित न्यू मार्केट चौक तक लगभग सवा तीन किलोमीटर दूरी तक होगा. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ पर सवार होंगे. इस मौके पर रांची,हटिया,कांके और खिजरी विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. न्यू मार्केट चौक से रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहजानंद चौक,हरमू चौक,अरगोड़ा चौक और हिनू चौक होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि रोड शो में रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर से तैयारी शुरु कर दी गई है.