40 एजेंडों पर लगी मुहर : झारखंड कैबिनेट ने इन 40 प्रस्तावों को दी मंजूरी, महिला कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By:  |
 Jharkhand cabinet approved these 40 proposals, government took a big decision for women employees  Jharkhand cabinet approved these 40 proposals, government took a big decision for women employees

Desk:झारखंड कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन-इन प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

*आवासीय विद्यालय का संचालन गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा संचालित करने की स्वीकृति
*सब-मिशन योजना अंतर्गत किसानों को मिलने वाले अनुदान में सब्सिडी40से बढ़ाकर80किया गया

*राज्यस्तरीय सेवा संवर्ग के प्रोन्नति के लिए रोस्टर का पालन करने हेतु संशोधन किया गया । छोटे संवर्ग के लिए पांच छोटे बिंदु निर्धारित थे,उसमे संशोधन किया गया है।

*झारखंड राज्य अभिलेखागार सेवा भर्ती नियमावली में संशोधन को स्वीकृति दी गई

*झारखंड हाईकोर्ट में आईटी सेल के लिए पांच पदो की स्वीकृति अनुबंध के आधार परकी जाएगी।

*पूरे सर्विस पीरियड मेंमहिलाओं कोबच्चों की बीमारी के लिए अधिकतम दो वर्ष तक का अवकाश मिल सकेगा।

*झारखंड कारखाना अधिनियम 1950 में संशोधन की स्वीकृति

*विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन एवं प्रचार प्रसार के लिए एमओयूको स्वीकृति

*DRDAका जिला परिषद में विलयके प्रस्ताव को मिली मंजूरी

*3 से 6 वर्ष के बच्चों के बीच अंडे की खरीद सेविका के माध्यम से किया जाएगा।

*राज्य के स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों में पीपीपी मोड पर10ICUबेड के लिए बेंगलुरु की कंपनी सेmouकिया गया।

*झारखंड राज्य द्वारा संचालित दाल वितरण योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना की गई।

*धान खरीद योजना अंतर्गत विभिन्न हिट धारकों के लंबित भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिवाल्विंग फंड के रूप में एक अरब 32 करोड रुपए की स्वीकृति

*1kgनामक मुफ्त दिए जाने की स्वीकृति पहले 1 रुपये लिए जाते थे

*जामताड़ा में सड़क मरम्मतीकरण के लिए 55 करोड़ की राशि की स्वीकृति

*झारखण्ड वेतन भुगतान नियमावली संसोधन की स्वीकृति


Copy