जमशेदपुर में तेंदुआ के बाद लंगूर का आतंक : स्कूल में घुसकर घंटों मचाया तबाही, आधा दर्जन लोगों को किया जख्मी

Edited By:  |
Jamshedpur mein tendua ke bad langur ka aatank Jamshedpur mein tendua ke bad langur ka aatank

JAMSHEDPUR इन दिनों जंगली पशुओं का आतंक है। तेंदुआ के बाद अब लंगूर ने तबाही मचा रखी है। लंगूर ने घंटों उत्पात मचाते हुए वन विभाग के अधिकारी समेत 5 लोगों को नोंच कर जख्मी कर दिया। घंटों तबाही के बाद भी न लंगूर हाथ में आया और न ही तेंदुआ। ऐसे में वन विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित धटकीड़ीह इलाके में लंगूर ने घंटों उत्पात मचाया, तारापुर स्कूल में लंगूर घुस गया। स्कूल के छुट्टी होने के बावजूद भी बच्चों को टेबल के नीचे छिप कर घंटों इंतजार करना पड़ा।

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी जाल लेकर पहुंचे, जाल में केला लगाकर लंगूर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन लंगूर ने विभाग के अधिकारी समेत 5 से 6 लोगों को घायल कर दिया, कई वाहनों को क्षति पहुंचाया। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, बच्चों को स्कूल से लेने आए अभिभावक भी काफी परेशान रहे। वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे, लंगूर के आते ही वन विभाग के अधिकारी गाड़ी में दरवाजा बंद कर बैठ जाते, और लंगूर स्थानीय लोगों को नोचता रहा। घंटे स्कूल में बच्चे लंगूर जाने का इंतजार करते रहे, कभी पिंजरा लेकर तो कभी जाली लेकर वन विभाग के अधिकारी लंगूर को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, मगर लंगूर अपना उत्पाद मचता रहा।


Copy