इंटरनेट की रफ्तार थमी ! : गूगल सर्च इंजिन हुआ डाउन, यूजर्स कर रहे शिकायत

Edited By:  |
internate ki raftaar thami internate ki raftaar thami

DESK : इंटरनेट का मतलब Google है ऐसा हम नहीं कह रहे दुनिया के ज्यादातर लोग ऐसा कई बार अपनी राय देते हुए कह चुके हैं। अब ऐसे में गूगल का डाउन होना भी एक बड़ी आपदा जैसी ही खबर लगने लगी है। दुनियाभर में सर्च इंजन Google काम ना करने की शिकायत कई लोगों के द्वारा की जा रही है। बता दें कि वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है।

जानकारी मिल रही है कि भारत से अभी तक इस तरह की कोई शिकायत कहीं से नहीं मिली है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। हालांकि गूगल ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। मामले की जानकारी देने वाले ज्यादातर यूजर्स को 500 Error का मैसेज नजर आ रहा था।


Copy