एक्शन में गृह विभाग के सचिव : बेउर जेल का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 In action Home Department Secretary conducted surprise inspection of Beur Jail  In action Home Department Secretary conducted surprise inspection of Beur Jail

PATNA :गृह विभाग के सचिव ने गुरुवार को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर जेल का औचक निरीक्षण किया। सचिव के औचक निरीक्षण से बेउर जेल में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए सचिव ने बताया कि एक सामान्य प्रक्रिया के तहत जांच की गई है। सभी चीजों को देखा गया है। जेल में कुछ निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन्हें बेहतर तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा मुलाकाती की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुक्ति बाजार के माध्यम से जेल बंद कैदियों द्वारा निर्मित सामानों को मार्केट में लॉन्च करने के लिए भी कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।