BIG NEWS : CM हाउस में NDA की अहम बैठक जारी, आगामी चुनाव को लेकर हो रहा मंथन, पशुपति पारस को नहीं मिला न्योता

Edited By:  |
Reported By:
 Important meeting of NDA continues in CM House  Important meeting of NDA continues in CM House

PATNA : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने कमर कस ली है लिहाजा आज राजधानी पटना में 1, अणे मार्ग स्थित CM हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में NDA नेताओं की अहम बैठक हो रही है।

CM हाउस में NDA की अहम बैठक जारी

इस मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री के साथ-साथ नीतीश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं। साथ ही बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के नेता शामिल हुए हैं। अहम बात ये है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस को न्योता नहीं दिया गया है।

आगामी चुनाव को लेकर हो रहा मंथन

इस मीटिंग के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मीटिंग में सभी दल पार्टी से लेकर बूथ तक कैसे तालमेल बिठाए, इस पर चर्चा होगी। साथ ही बिहार विधानसभा उपचुनाव और एसेंबली इलेक्शन को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

बड़ी बात ये है कि इस बैठक में NDA के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष भी पहुंचे हैं। साथ ही जिला 20 सूत्री कमेटियों के उपाध्यक्ष मौजूद हैं। सियासी पंडितों की माने तो अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये अहम बैठक बुलायी है।