ICC T-20 World Cup : IPL का खुमार खत्म...अब T-20 विश्व कप की खुमारी..24 को IND v/s PAK

Edited By:  |
Reported By:
ICC WORLD CUP ICC WORLD CUP

पटना। क्रिकेट प्रेमियों को खुशखबरी है।15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के साथ IPL 2021 खत्म हो गया। अब 17 अक्टूबर से ICC T-20 World Cup शुरु हो रहा है। यूएई और ओमान में शुरु हो रहे वर्ल्ड कप 14 नवंबर तक चलेगा। इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही है। भारत का अभियान 24 अक्टूबर से शुरु होगा, जिसमें वह अपने चिर परिचित पाकिस्तान से भिडेगा।

वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

भारत बनाम पाकिस्तान – 24 अक्टूबर

भारत बनाम न्यूजीलैंड – 31 अक्टूबर

भारत बनाम अफगानिस्तान – 3 नवंबर
भारत बनाम क्वॉलिफायर बी1 – 5 नवंबर
भारत बनाम क्वॉलिफायर ए2 8 नवंबर

नॉक आउट का शेड्यूल

10नवंबर- सेमीफाइनल1
11नवंबर- सेमीफाइनल2
14नवंबर- फाइनल

भारत भी कोई भी मैच शारजाह में नहीं होगा। भारत के चार मैच दुबई में और अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच अबूधाबी में होगा।

पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल

17अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20फॉर्मेट के महाकुंभ में पहली बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS)का इस्तेमाल होने जा रहा है। जिसके लिए आईसीसी ने अनुमति दे दी है। आईसीसी ने एक पारी के दौरान2डीआरएस लेने की अनुमति दी है,जो गलत फैसलों की गुंजाइश को और भी कम कर देगा।

कोरोना के कारण बाहर हो रहा आयोजन

पहले यह वर्ल्ड कप भारत में ही होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे बाहर शिफ्ट किया गया। हालांकि इसकी मेजबानी BCCI ही कर रहा है।

आईसीसी टी20वर्ल्ड कप ग्रुप
राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान
सुपर 12
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2.


Copy