झारखंड में IAS तबादला : 8 IAS अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, राजीव लोचन बख्शी IPRD के निदेशक

Edited By:  |
Reported By:
IAS TRANFER IAS TRANFER

रांची- झारखंड की हेमंत सरकार में बडा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 8 अधिकारियों में से 5 का तबादला किया है जबकि 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजीव लोचन बख्शी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) का निदेशक बनाया है। जिन अधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसमें

केके सोन को परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

के श्रीनिवासन श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक

जितेंद्र कुमार सिंह को JII DCO के MD का प्रभार

उमाशंकर सिंह बने भूअर्जन विभाग के निदेशक

भुनेश प्रताप सिंह आरोग्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक का प्रभार

झारक्राफ्ट की प्रबंध निदेशक बनीं आकांक्षा रंजन

कर्ण सत्यार्थी बने गुमला के डीडीसी

शशि प्रकाश सिंह होंगे रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन)

वहीं सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजीव लोचन बख्शी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया है। राजीव बख्शी को दोबारा IPRD का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार वत्स को वाणिज्य कर आयुक्त रांची बनाया गया है।

पूरी सूची यहां देखें


Copy