हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत : अदालत ने बढ़ा दी न्यायिक हिरासत की अवधि

Edited By:  |
Reported By:
hemant soren ko nahi mili rahat hemant soren ko nahi mili rahat

रांची :जमीन घोटाला से जुड़े मामले में पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि4अप्रैल तक बढ़ा दी है. इससे पूर्व जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया.

बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की रांची के पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत की अवधि 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

अब, अगली पेशी 4 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया था. अगले दिन 1 फरवरी को उन्हें अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था. तब से हेमंत सोरेन जेल में हैं.


Copy