हमर अपन बजट : अब जनता के सुझाव पर तैयार होगा बजट...हेमंत सरकार ने 2022-23 का बजट के लिए मांगा सुझाव

Edited By:  |
Reported By:
hemant govt hemant govt

रांची- झारखंड की हेमंत सरकार अब जनता के सुझाव पर आधारित बजट बनाएगी। ताकि जनता की जो मूल समस्याएं हैं, उसके मुताबिक योजनाएं तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वित्त विभाग द्वारा तैयार किये गए "हमर अपन बजट" तथा मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया। इस पोर्टल के जरिये राज्य की आम जनता 2022-23 बजट हेतु अपना बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकेगी।

सुझाव हेतु यह है प्रक्रिया...

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। होम पेज पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें एवं OTP जेनरेट करने के लिए क्लिक करें। OTP ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं। मोबाइल पर आये हुए OTP एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें। रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें। संबन्धित विभाग / क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता सुझाव दे सकती है। मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप्प डाऊनलोड कर एप्प के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है।

★हमर अपन बजट के अन्य links...

Website: https://finance.jharkhand.gov.in/BudgetVichar

Twitter:- Follow @HamarBudget

WhatsApp +916512446191

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarbudget

Email Id :-hamarbudget@gmail.com

लोकार्पण के अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री मंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज सहित कई अधिकारी मौजूद थे.


Copy